अभी तो हूँ वहाँ, जहाँ पता नहीं खबर नहीं,
अभी तो वक्त के मुकाम और भी बदल रहे;
अभी तो दौर-ए-सख्त झेल कर उठाया हाथ है,
व’ हाथ जो मुकाम-ए-वक्त को बदलने जा रहा...
अभी हैं तेज़ आँधियाँ, बगूले ख़ूब उड़ रहे,
अभी तो चीख़ सुन रहा हूँ ख़ूब ज़ोर-ज़ोर से;
अभी तो हूक उठ रही है ज़ोर से कलेजे से,
अभी तो आँख में गिरी पड़ी है ख़ूब धूल भी...
अभी तो काफ़िला बिखर गया है दूर-दूर तक,
अभी तो दोस्त भी सभी इसी तरह अटे पड़े;
अभी तो हाल कहने का भी वक्त आ सका नहीं,
उन्हें बुला रहा अभी, उन्हें बता रहा अभी...
करीब और आने के बहुत करीब आ चुके,
अभी कई मुकाम सर करेंगे, तब बढ़ेंगे हम;
खड़े नहीं रहेंगे हम, अगर जो साथ आ सके,
बढ़ेंगे एक साथ हम, गढ़ेंगे हम, लड़ेंगे हम...
FOR NOW... - Girijesh
I am now, where there is no news;
And many points of time changing;
Have just raised a hand facing the worst period,
Hand that is going to change the face of time…
Storms are still sharp, well upshots fly,
Still I am to listen loud screams;
Sever pain is screwing up so hard in liver,
Too much dust is filled in the eyes...
The caravan is shattered far away,
All friends too are littered with;
Still time has not arrived to tell the condition;
Still calling them, telling them now...
We have come very close to coming closer,
Many obstacles are yet to conquer, we will move then;
We will not stand, if we could come up with,
Together we will move, we will create, we will fight...
19.5.13.
No comments:
Post a Comment